Thoughts of the day
दिन का एक ऐसा विचार जिसे पढ़कर आपके अंदर अपने काम के प्रति नई ऊर्जा भर जाती है, और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सकारात्मक भावना विकसित होती है। साथ ही इस तरह के प्रेरणात्मक और अनमोल विचार – Thought Of The Day अपने काम को बेहद ईमानदारी और कर्मठता के साथ करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ इस तरह के प्रेरणात्मक अनमोल विचार उपलब्ध करवाएंगे, जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं और इन विचारों से प्रेरणा ले सकते हैं।
आशा ही उत्साह की जननी है, आशा में तेज है, बल है, जीवन है, आशा ही समस्त संसार की संपूर्ण संचालक शक्ति है – मुंशी प्रेमचंद
सपने वो नहीं हैं जो आप नींद में देखते हैं , बल्कि सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे – अब्दुल कलाम
Positive Thought of the Day
कई बार ऐसा वक्त आता है जब व्यक्ति अपने डेली रुटीन के काम से ऊब जाता है या थकान महसूस करने लगता है तो, कुछ महान विद्धानों के द्धारा कहे गए इस तरह के डेली कोट्स से व्यक्ति को फिर से ऊर्जावान बनने और अपने काम के प्रति फोकस करने में सहायता मिलती है।
इसके अलावा थॉट्स ऑफ द डे, जीवन के कठिन दौर में आत्मसम्मान के साथ धैर्य और हिम्मत के साथ काम करना भी सिखाते हैं।
जिसने जान लिया की मैं बुद्धिमान नहीं हूँ, उसके बुद्धिमान बनने की आशा की जा सकती है। – साइरस
किसी के मरने के बाद मिलने वाला कोई भी धन ईमानदारी से ज्यादा मूल्यवान नहीं है – शेक्सपियर
भय से ही दुःख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं। – विवेकानन्द
Thought of the Day for Students
कुछ महान लोगों के विचार इतने अधिक शक्तिशाली होते हैं कि मनुष्य के दिमाग में तुंरत अपना प्रभाव छोड़ते हैं, और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं।
इसके साथ ही मनुष्य के अंदर कठिन दौर से उबारने की क्षमता का विकास करते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी के प्रति सकरात्मक बनाते हैं। इसके अलावा इस तरह के अनमोल विचार, मनुष्य के व्यवहार में परिवर्तन लाने और सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना; कम बोलना, अधिक सुनना-यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर
जिसमें बुध्दि नहीं है उसको शास्त्र से क्या लाभ? जैसे नेत्रहीन मनुष्य के लिए दर्पण बेकार है। – चाणक्य
जिसमें बुध्दि नहीं हाई, उसको बिना सींग का पशु समझना चाहिए। – प्रेमचन्द
Thought of the Day Motivational
जिंदगी के कठिन वक्त में जब व्यक्ति का भरोसा खुद पर से ही उठने लगता है और वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करना छोड़ देता है, मायूस हो जाता है, और जिंदगी से किसी भी तरह की उम्मीद करना छोड़ देता है, तो ऐसे में इस तरह के अनमोल विचार व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास जगाने का काम करते हैं।
इसलिए इस तरह के प्रेरणात्मक कोट्स (Thought of the Day) अपने दोस्तों, परिवार के सदस्य और करीबियों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरुर शेयर करने चाहिए, जिससे कोई भी शख्स अपनी जिंदगी से मायूस न रहे और निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए।
Agar Ap Vaki Mein Apane Jindagi Mein Saphalata Hasil Karana Chahate Hain, To Har Din Khud Ko Bite Hue Din Se Behatar Banaiye.
प्रेम ही सबसे बड़ा शिक्षक है, प्रेम ही सर्वोत्कृष्ट शांतिदायक है। – स्वेट मार्डेन
Prem Hee Sabase Bada Shikshak Hai, Prem Hee Sarvotkrsht Shantidayak Hai.
Prem Hee Sabase Bada Shikshak Hai, Prem Hee Sarvotkrsht Shantidayak Hai.
लक्ष्य के तय होते ही आपके कर्म, एक यात्रा का रुप ले लेते हैं, और फिर आज नहीं तो कल आप अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं- वेदांत तीर्थ
Lakshy Ke Tay Hote Hi Apake Karm, Ek Yatra Ka Rup Le Lete Hain, Aur Phir Aj Nahin To Kal Ap Apane Lakshy Ko Hasil Kar Hi Lete Hain.
प्रेम की कोई जाति नहीं, कोई धर्म नहीं, विचार-विवेक और भलाई-बुराई का उसे कुछ ज्ञान नहीं।
Prem Kee Koee Jati Nahin, Koee Dharm Nahin, Vichar-Vivek Aur Bhalaee-Buraee Ka Use Kuchh Gyan Nahin
Prem Kee Koee Jati Nahin, Koee Dharm Nahin, Vichar-Vivek Aur Bhalaee-Buraee Ka Use Kuchh Gyan Nahin
कर्म के द्धारा शांत रहते हुए चींटी से बेहतर उपदेश को दूसरा नहीं देता – डॉ.राधाकृष्णन
Karm Ke Dwara Shant Rahate Hue Chinti Se Behatar Upadesh Ko Doosara Nahin Deta.
प्रार्थना ऐसे करो, मानो सब कुछ ईश्वर पर निर्भर है। काम ऐसे करो, मानो सब कुछ मनुष्य पर निर्भर है। – फ्रांसिस कार्डिनल स्पेलमैंन
Prarthana Aise Karo, Mano Sab Kuchh Eeshvar Par Nirbhar Hai. Kam Aise Karo, Mano Sab Kuchh Manushy Par Nirbhar Hai.
Prarthana Aise Karo, Mano Sab Kuchh Eeshvar Par Nirbhar Hai. Kam Aise Karo, Mano Sab Kuchh Manushy Par Nirbhar Hai.
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है, फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो।
Shikhar Tak Pahunchane Ke Lie Takat Ki Jarurat Hoti Hai, Phir Chahe Vo Mount Everest Ka Shikhar Ho Athava Apake Peshe Ka Shikhar Ho.
हम वही हैं जो हमारे विचारों ने हमें बनाया है; इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं,शब्द गौण हैं परन्तु विचार जीवित रहते है और हमारे भविष्य निर्माण में अहम् भूमिका निभाते है।
“सकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक कर्म करने से सफलता मिलती है।
"Your positive action combined with positive thinking results in success."
Good thoughts
समस्याओ से हमें हार नहीं मानना चाहिए और समस्याओ को हमें हारने की अनुमति नहीं देना चाहिए।We should not give up and we should not allow the problem to defeat us. |
Comments
Post a Comment