Democracy
Democracy/लोकतंत्र
Democracy यूनानी शब्द “Democracia” से बना है यूनानी में डेमोस का अर्थ होता है “लोग” और क्रेशिया का अर्थ होता है “शासन” इस प्रकार Democracy (लोकतंत्र)का अर्थ है “लोगों का शासन”। लोकतंत्र सभी देशो की ऐसी व्यवस्था है जिसमें लोगो को ये अधिकार दिया गया है कि वह अपनी इच्छा अनुसार अपने शासक का चुनाव करे वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे देश भी है जहां गैर – कानूनी ढंग से सैनिक तख्तापलट कर शासन हासिल करना या राजाओं के वंशजों का शासन करना । What is Democracy in Hindi के वारे में विस्तार से हम आगे पढेंगे।
Types of Democracy : लोकतंत्र के भाग
लोकतंत्र शासन का एक ऐसा रूप है जिसमें शासकों का चुनाव लोग करते हैं लोकतंत्र को दो तरह से परिभाषित किया जाता है – 1.लोकतांत्रिक , 2. गैर लोकतांत्रिक
- लोकतांत्रिक
लोकतंत्र वह शासन कहलाता है जिसमें लोग अपनी इच्छा अनुसार चुनाव पद्ति के द्वारा शासन का चुनाव करते है, “वह शासन जिसमे शासकों का चुनाव लोग करते हैं लोकतांत्रिक कहलाता है”
- गैर लोकतांत्रिक
वह शासन जो सैनिक तख्तापलट या राजाओं के वंशज द्वारा शासन करते हैं वह गैर लोकतांत्रिक कहलाता है।
Democracy Examples –
* पाकिस्तान में जनरल परवेज मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में सैनिक तख्तापलट कर शासन कर लिया।
* कुछ देशों के राजाओं के वंशज ही शासन करते हैं।
* म्यांमार के सैनिक शासकों का चुनाव लोगों ने नहीं किया जिन लोगों का सेना पर नियंत्रण था। वह देश के शासक बन गए, उन शासकों के लिए गए फैसले में लोगों की कोई भागीदारी नहीं थी। यह बात राजशाहियों पर लागू होती है, नेपाल के राजा और सऊदी अरब के शाह लोगों द्वारा शासक नहीं चुने गए हैं बल्कि राज परिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें यह हक दिया गया है।
What is Democracy in Hindi : लोकतंत्र की विशेषताएं
* लोकतंत्र में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों के पास ही होनी चाहिए।
* लोकतंत्र निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव पर आधारित होना चाहिए ताकि सत्ता में बैठे लोगों के लिए जीत-हार के समान अवसर हो।
* लोकतंत्र में हर वयस्क नागरिक का एक वोट होना चाहिए और हर वोट का एक समान मूल्य होना चाहिए।
लोकतंत्र की आवश्यकता क्यों पड़ी –
* लोकतंत्र शासन पद्धति दूसरों से बेहतर है, क्योंकि यह शासन का अधिक जवाब देने वाला रूप है।
* लोकतंत्र बेहतर निर्णय लेने की संभावना बढ़ाता है।
* लोकतंत्र मतभेदों और टकरावों को संभालने का तरीका उपलब्ध कराता है।
* लोकतंत्र नागरिकों का सम्मान बढ़ाता है।
* लोकतांत्रिक व्यवस्था दूसरों से बेहतर है, क्योंकि इसमें हमें अपनी गलती ठीक करने का अवसर भी मिलता है।
लोकतंत्र के सही मायने
* फैसला लेने में सामान भूमिका निभानी चाहिए किसके लिए वोट के समान अधिकार भर की जरूरत नहीं है, हर नागरिक को इसके लिए सूचना की संभाल उपलब्धता बुनियादी शिक्षा बुनियादी संसाधन और पक्की निष्ठा होनी चाहिए।
* सही मायने में लोकतंत्र शब्द के कुछ आदर्श हैं जो आज की शासन व्यवस्थाओं को परखे तो दुनिया में लोकतंत्र कहीं नजर नहीं आ रहा है।
Comments
Post a Comment